विभिन्न संगठनों की ओर से कृषि कानूनों खिलाफ निकाली गई विशाल मशाल यात्रा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सोमवार शाम टांडा में ईलाके की अलग-अलग किसान और समाजिक संगठनों और किसानों ने कृषि कानूनों खिलाफ अपने रोष का प्रदर्शन करने के लिए विशाल मशाल यात्रा निकाली है। दोआबा किसान कमेटी के बैनर नीचे प्रधान जंगवीर सिंह चौहान की अगुवाई में निकाली गई। इस मशाल यात्रा में लोग इंक़लाब मंच, मुलाजिम जत्थेबंदियों के साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं व अलग-अलग गांवों में आए सैंकड़ों किसानों ने हिस्सा लेकर मोदी सरकार और उसकी तरफ से लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।

Advertisements

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इकठ्ठा हुए किसानों और जत्थेबंदियों के अलग-अलग बुलारों ने मोदी सरकार के नादरशाही फरमानों व किसान मारु फैसलों के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया। स्कूल से शाम 6 बजे के करीब शुरू हुए मार्च में नगर निवासियों ने भी भरवां स्वागत किया है और अनदाताओं के संघर्ष में साथ देने की हामी भरी। नगर के अलग-अलग हिस्सों में जाते समय दिखावाकारियों ने मोदी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मशाल मार्च में अमरजीत सिंह संधू, हरदीप सिंह खुड्डा, बलबीर सिंह, सुखबीर सिंह चौहान, नीला क़ुराला, सुक्खा नरवाल, भाई जगदीप सिंह बुर्ज, बेअंत सिंह, हरमीत सिंह ओलख, मनी, परमानंद दिवेदी, प्रितपाल सिंह, मलकीत सिंह ढट, बिट्टू, मंजीत सिंह खालसा, मनजोत सिंह, रविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, देसराज डोगरा, दिलबाग सिंह, बलराज सिंह राजा, गुरनाम सिंह, जसवीर सिंह राजा, हनीफ मोहम्मद, दविंदर बाजवा, हरवंत सिंह, लखविंदर सिंह मुल्तानी, सुखविंदर अरोड़ा, दलजीत सिंह, कुलजीत सिंह, प्रदीप विरली, निरंजन सिंह, अमरजीत सिंह, साबा, अजीब दिवेदी, सुखनिंदर सिंह, अवतार चीमा, सोढ़ी गिल, प्रदीप सिंह, दविंदर सिंह मूनका, ओंकार सिंह, मनमोहन सिंह, अवतार सिंह व अलग-अलग गांवों से आए किसान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here