विभिन्न शिक्षा संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम द्वारा जिले के हैड अध्यापकों से सैंटर हैड अध्यापकों की 87 तरक्कियां करने पर विभिन्न शिक्षा संगठनों की तरफ से संजीव गौतम को सम्मानित किया गया। इस दौरान हरजिंदर सिंह चौहान, ओंकार सिंह, मनजीत सिंंह न सर्बजीत सिंह ने कहा कि संजीव गौतम की तरफ से शिक्षा क्षेत्र में कई तरह के प्रयत्न किए गए हैं और विभिन्न स्कूलों की दशा भी बदली गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई देने में भी उनका अहम योगदान रहा है।

Advertisements

इसी के साथ ही प्राईमिरी शिक्षा में भी 87 पदों को बिनी किसी भेद-भाव से भरा गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम की तरफ से विभिन्न संगठनों को भरोसा दिलाया गया कि बहुत जल्द ही 110 के करीब हैड अध्यापकों के खाली पदों को भी भरा जाएगा। इस मौके पर मनजीत सिंह बौबी, जगतजीत सिंह, रमन कुमार , मेजर सिंह, गुरजीत सिंह, बिमल किशोर, कुलदीप कुमार, दिलबाग सिंह, हरमेश लाल, राकेश कुमार, करनैल चंद, सुरिंदर सिंह, सतपाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here