अंधेपन को दूर करने के लिए रोटरी क्लब मिड टाऊन ने शकीन आई अस्पताल के साथ किया समझौता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। अंधेपन को दूर करने के लिए अब रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने शकीन आई एण्ड डेंटल अस्पताल अमृतसर के साथ समझौता किया। प्रधान गोपाल बासुदेवा की अध्यक्षता में किए गये एक समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दविन्द्र सिंह व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपकार सिंह सेठी की उपस्थिति में डा. शकीन सिंह के साथ समझोते के अन्तर्गत अब अमृतसर, जम्मु कश्मीर व आस पास के क्षेत्रों के पीडि़त मरीजों का आपॅरेशन मुफ्त में किया जायगा। इस अवसर पर डा. शकीन सिंह ने आये हुए सभी रोटेरियन सदस्यों का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया व कहा कि वह इस पुण्य कार्य में रोटरी क्लब के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दविन्द्र सिंह ने तीन मरीज़ों जतिन शाह, माहल सिंह व मनजीत सिंह की आंखों की पट्टी खोली।

Advertisements

उन्होने आगे कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक 3070 ने अब फैसला किया है कि किसी भी प्रांत के कॉर्नियां मरीज़ का ऑपरेशन मुफ्त में करवाया जायेगा। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेअरमैन मनोज ओहरी ने बताया कि रोटरी मिडटाऊन द्वारा गुरु का लंगर आई हस्पताल चण्डीगढ़ व शकीन आई हस्पताल अमृतसर में कॉर्नियां ब्लाइंड ऑपरेशन मुफ्त में किये जायेंगे। इस अवसर पर अस्सिटेंट गर्वनर सतीश गुप्ता, सचिव प्रवीण पलियाल, रोटेरियन परमजीत सिंह, डा. संदीप कौर, रविन्द्र कौर तथा शकीन हस्पताल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here