प्रवासी पंजाबियों की सहायता से गांव झावां में शुरू करवाया गया सीवरेज निर्माण कार्य

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। प्रवासी पंजाबी अपने-अपने गांव के विकास व समाजिक कार्यों में अहम रोल निभा रहे हैं। यह विचार गांव झावां के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य सुखविंदर जीत सिंह झावर ने एक समागम के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर पंचायत की ओर से गांव के एक हिस्से में प्रवासी पंजाबियों व सरकार की सहायता से सीवरेज व गली निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया है।

Advertisements

बाबा नरेंद्र सिंह ने सरबत के भले की अरदास के साथ निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस दौरान सरपंच सुखविंदर जीत सिंह ने बताया कि गांव के बहुपक्षीय विकास के लिए शुरू मिशन के अंतर्गत गांव वासी सोढ़ी शाह, बलबीर सिंह कनाडा, दियाल स्वरूप अमेरिका व जेई प्रवीण कुमार आदि के प्रवासी पंजाबी परिवारों की सहायता से यह निर्माण शुरू करवाया है। जिसमें गांव निवासी भी सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान पंच हरदेव सिंह, पंच अरविंदर सिंह, जेई प्रवीण कुमार, बाबा नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, केवल सिंह, वीर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here