चरमराई कानून व्यवस्था के खिलाफ 3 जुलाई को फूंका जाएगा सरकार का पुतलाः कर्मवीर बाली

bali-against-punjab-govt-2024

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता करते हुये ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाज़ा निकल चुका है। आये दिन चोरियां, लुटखोह, तेज़ हथियारों से हमले, कत्ल हो रहे है। पंजाब की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। इन सबके पीछे की जड़ है नशा, नशा-आपूर्ति के लिये नशेड़ी सब कुछ कर रहे हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि कमज़ोर कानून व्यवस्था को देखते हुये 3-7-2024 दिन बुधवार को नलोईयां चौंक में पुतला फूंक प्रदर्शन 11 बजे किया जायेगा। कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत मान ने आदेश दे रखे हैं कि नशा पीने वालों को नशा छुड़ाओ केन्द्र भेजा जायेगा, जो बेचते हैं उन्हें जेल भेजा जायेगा। उनके आदेशों की पालना नही हो रही।

Advertisements

नशा पीने वालों से ही पता चल जायेगा कि कि कौन बेचता है, उन पर बनती कारवाई सम्बन्धित एस.एच.ओं कर सकते है। परन्तु ऐसा नही हो रहा। सोई कानून व्यवस्था को जगाने के लिये रोष स्वरूप पुतला फूंक प्रदर्शन किया जायेगा ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही हो और नशा समाप्त किया जाये। नशा पंजाब पर ग्रहण है। ज़िला संघर्ष कमेटी पूरा-पूरा सहयोग देगी ताकि नौजवानों की जवानी बचाई जा सके और उजड़ रहे घर बचाये जा सके। इस अवसर पर साहिल कुमार प्रधान मनोयोरिटी विंग, दिलबर भट्टी, प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, ब्रज लाल, कृष्ण कुमार, विजै कुमार, नीरज शर्मा आदि भारी गिनती में शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here