सपा नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग, 1 बच्चे समेत 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। वाराणसी से एक सूचना प्राप्त हुई है, जहां सपा नेता के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना वाराणसी में दशाश्वमेध क्षेत्र के मीरघाट मोहल्ले की है। पुलिस ने बताया कि सपा नेता विजय यादव की तहरीर पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने शिकायत के हवाले से बताया कि सोमवार को अंकित यादव और उसके साथियों ने रंजिश को लेकर सपा नेता विजय यादव के घर पर धावा बोल दिया और गोलीबारी भी की। शिकायत में कहा गया कि हमलावर पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से आए थे।

Advertisements

सपा नेता ने बताया कि 6 साल के निर्भय यादव की दाईं जांघ में और किरन यादव तथा दिनेश यादव के पैर में गोली लगी है। वहीं, उनकी पत्नी रंजनी यादव के सिर में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि किए गए हमले में परिवार के उमेश यादव और शुभम उर्फ गोलू यादव भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञातों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दशाश्वमेध थाना प्रभारी राकेश पाल को निलंबित कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here