खरगे ने किया हमला, बात तो संविधान की करते है लेकिन मानते नहीं..

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़), ज्योति गंगड़। संसद सत्र के छठवें दिन दोनों सदनों में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। राज्यसभा में सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाने साधे। खरगे ने संविधान के बहाने उच्च सदन में सीधा हमला करते हुए कहा कि 10 साल में संविधान को कमजोर किया गया।

Advertisements

सरकार संविधान की बात तो करती है लेकिन संविधान को मानती नहीं है। खरगे ने कहा कि संविधान बचेगा तभी सारे काम हो पाएंगे। संविधान की रक्षा का मसला अभी भी कायम है। खरगे ने कहा कि राज्यसभा में पीएम ने छाती ठोकते हुए कहा था कि एक अकेला सबपर भारी। लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूं कि एक अकेले पर कितने लोग भारी है, संसद में और यहां पर। लेकिन चुनावी नतीजे ने दिखा दिया है कि देश का संविधान और जनता सबपर भारी है। लोकतंत्र में अहंकारी नारों को जगह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here