गांव छंग्याल में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति किया गया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. बलविंदर कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत और एसएमओ डा. एसपी सिंह के नेतृत्व और बीईई राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य निरीक्षक विजय कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजीव रोमी ने गांव छंग्याल में लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी राजीव रोमी ने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक पुरुष नसबंदी को लेकर पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में खासकर लोगों को नसबंदी के प्रति जागरूक करना है। इसका उद्देश्य योग्य दंपत्तियों और पुरुषों द्वारा पुरुषों को नसबंदी की स्वीकृति को प्रोत्साहित करना है। विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम है “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर जोड़े की गरिमा।” उन्होंने कहा कि यह एक छोटा चीरा रहित ऑपरेशन है और इसमें कोई टांके नहीं लगाए जाते हैं।

Advertisements

जिसे करने से आदमी को कोई दर्द नहीं होता है और ऑपरेशन के बाद आदमी अपने दैनिक कार्य पहले की तरह कर सकता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर ऑपरेशन करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि बढ़ती जनसंख्या को रोका जा सके। डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है। इसलिए पुरुषों को आगे बढ़कर छोटा परिवार और सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नसबंदी ऑपरेशन करने वाले व्यक्ति को 1100 रुपये तथा ऑपरेशन करवाने वाले व्यक्ति को 200 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस मौके स्वास्थ्य कर्मी राजीव रोमी, बलविंदर कुमार, हरदयाल सिंह, मनोज कुमार, सुच्चा सिंह व परमजीत सिंह व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here