हिमाचल उपचुनाव: 10 जुलाई को होगा मतदान, 1173 सर्विस वोटर की रहेगी अहम भूमिका

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज), रजनीश शर्मा । हमीरपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में 76892 सामान्य और 1173 सर्विस वोटर 10 जुलाई को मतदान करेंगे। इसके लिए 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। शांति पूर्ण चुनाव पूर्ण करवाने के लिए करीब तीन सौ अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। मतदान दस जुलाई को होगा तथा 13 जुलाई को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हमीरपुर सीट से कांग्रेस के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और भाजपा के इंजीनियर आशीष के बीच कांटे की टक्कर चली हुई है । एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा भी मैदान में है।

Advertisements

तीन उपचुनावों में  2,59,340 मतदाता

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनावों में कुल 255417 सामान्य तथा 3923 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए तैयार की गई ताजा मतदाता सूची में 259340 मतदातओं के नाम शामिल किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93831, देहरा में 84694 तथा हमीरपुर में 76892 सामान्य मतदाता हैं।

72 शतायु मतदाता भी मतदान को उत्साहित

 देहरा में सबसे अधिक 1826, हमीरपुर में 1173 जबकि नालागढ़ में 924 सर्विस वोटर हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 6523 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334, शतायु मतदाता 72 तथा दिव्यांगजन मतदाता की संख्या 2390 है।  विधानसभा उपचुनाव के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में फार्म 12 डी के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1576 और 423 दिव्यांगजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनावों के लिए कुल 315 मतदान केंद्रों में से नालागढ़ में 121, देहरा में 100 तथा हमीरपुर में 94 केंद्र स्थापित किए गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here