विद्या मंदिर स्कूल में निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का तीसरा बैच जुलाई से

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। डा. एस पी सिंह औबराय जी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा विद्या मंदिर स्कूल नजदीक शिमला पहाड़ी होशियारपुर में करवाए जा रहे मुफ्त कंप्यूटर कोर्स का तीसरा बैच जुलाई से शुरू होगा। ट्रस्ट के होशियारपुर ईकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, एवं सचिव अवतार सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर के साथ साथ सिलाई कढ़ाई के भी निशुल्क कोर्स करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

पास होने वालों को आई एस ओ 9001-2015 सर्टिफिकेट दिया जाता है।जो कि पूरी तरह मान्य होता है। साहनी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित क्लीनिकल लैब गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर में बड़ी सफलता पूर्वक चल रही है जहां नाममात्र शुल्क से सभी टैस्ट किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि औबराय जी ने होशियारपुर में डैंटल चेयर भी लगाने संबंधी मंजूरी दे दी है।यह भी बहुत शीघ्र आम लोगों की सेवा में शुरू कर दी जाएगी। अकेले होशियारपुर में ही 80 के लगभग जरूरत मंद भाई बहनों को मासिक पेंशन दी जा रही है।मैया जी असीं नौकर तेरे,श्री वैष्णो धाम होशियारपुर को भेंट किया गया शव बाहन भी सेवा में हाथ बढ़ा रहा है।

साहनी ने कंप्यूटर संबंधी वात करते हुए कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है यहां कंप्यूटर का प्रयोग न हो रहा हो।इस लिए इसकी महत्ता को समझते हुए सेवा का पूरा लाभ लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे निशुल्क कोर्स में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।इस मौके अन्य के अलावा मैडम डौली चीमा, जगमीत सिंह सेठी, राकेश भार्गव, नरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र धूर, मनजीत सिंह जंडा, एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here