108 एम्बुलेंस के 2 कर्मचारियों को बेहतर सेहत सेवाएं देने के लिए किया सम्मानित

फाजिल्का, (द स्टैलर न्यूज़): सड़क हादसों और आपात कालीन समय मे मरीजों को सेहत सुविधाओं के लिए जिले मे चल रहीं 108 एम्बुलेंस सेवा मे बेहतर सेवाएं देने वाले 2 कर्मचारी को आज सिविल सर्जन दफ्तर मे सम्मानित किया गया. जिला टीबी अफसर डॉक्टर नीलू चुग और 108 के क्लस्टर लीडर ऋषि सूद, ऑपरेशन हेड पंकज शर्मा ने सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया.

Advertisements

इस दोरान डीएम सी ब्रांच से राजीव जुनेजा, रोहित सचदेवा स्टेनो और मास मीडिया ब्रांच से देवेश कुमार साथ थे. इस बारे मे जानकारी देते हुए ऋषि सूद ने बताया कि हर महीने बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी को सम्मानित किया जाता है जिसमें इस बार ईएम टी सुधीर कुमार और पायलट जोगिंदर सिंह को चुना गया है. इसके इलावा मरीजों से कर्मचारी का व्यावहार और उनकी फीडबैक के बाद कर्मचारी का चयन होता है.

ग़ौर हो कि जिले मे 12 कुल 108 एम्बुलेंस है और करीब महीने के 550 केस को सरकारी हस्पताल मे शिफ्ट करती है. जिसमें कुल 52 कर्माचारियों का स्टाफ है. फ़रिश्ते स्कीम मे 108 एम्बुलेंस बढ़िया काम कर रहीं है जिसमें फरिश्ते योजना के अधीन सभी सड़क हादसों मे घायलों को मुफ्त इलाज किया जाता है. डॉक्टर नीलू ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पहला घंटा महत्व पूर्ण होता है. जिस दोरान किसी गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सही से इलाज मिल जाए और उसकी देखभाल हो जाए तो उसके बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here