‘आप’ सांसदों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन, केजरीवाल को रिहा करने की मांग की

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद के बाहर काफी प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जो तीन बार से प्रचंड बहुमत से जीतकर आए हैं उनको गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया गया है। वो भी किस दिन जेल में डाला गया? जब सुप्रीम कोर्ट से उनकी ज़मानत पर मुहर लगने वाली थी, जब सुप्रीम कोर्ट से उनके छूटने की पूरी संभावना थी। उस वक्त केजरीवाल जी को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया।” संजय सिंह बोले, ”मैं समझता हूं कि ये तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है और प्रधानमंत्री को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोलना चाहिए। इसको रोकना चाहिए।

Advertisements

अरविंद केजरीवाल को जल्द रिहा करना चाहिए। इस मांग को लेकर हम इस जगह पर इकट्ठा हुए हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं।” संजय सिंह ने कहा, ”राष्ट्रपति जी का हम पूरा सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रपति का जो भाषण होता है वो सरकार का लिखा भाषण होता है। उस सरकारी भाषण में वो लोकतंत्र और संविधान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहेंगे। लेकिन जो सच्चाई है कि पूरे देश में भारत के संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।” उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोक लगानी चाहिए, ये देश के लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आप सांसदों ने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here