पंजाब में नशा समाप्ति पर सरकारें गंभीरता से बनाए ठोस नीति: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से अंर्तराष्टीय नशा विरोधी दिवस पर लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करने के लिए एक मिशाल मार्च का आयोजन जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने उपस्थित होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए पंजाब पुलिस को पूरा सहयोग करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। डा. घई ने कहा कि पंजाब वासियों के लिए नशा एक काले धंबे के समान है जिसको समाप्त करने के लिए सरकारों को गंभीरता के साथ कोई ठोस नीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के युवा नशे के शिकार होकर अपनी जवानी को बर्बाद कर रहे हैं तथा नशे के इस काले कारोबार में पाकिस्तान के साथ-साथ स्थानीय कई निवासी भी पंजाब की नौजवानी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब का हर कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में नशा तस्करों के खिलाफ लोगों की सहायता से अभियान चलाकर पुलिस की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि नशे के व्यापार को जड़ से उखाडक़र पंजाब को देश की पहली नशा मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩे की शप्थ भी दिलाई। नशे के खिलाफ इस मिशाल मार्च के अवसर पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कहा कि यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब में नशा समाप्ति तक आराम से नहीं बैठेगी तथा नशे को जड़ से उखाडऩे के लिए हम सभी पुलिस व सरकार को सहयोग देंगे। इस मिशाल मार्च में मनोज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, अश्विनी ओहरी, रमनीश घई, डा. वशिष्ट कुमार, गुरप्रीत धामी, जसवीर सिंह, कुलदीप धामी, अशोक गोल्डी, मनजिंदर अटवाल, दलजीत सिंह, अशोक शर्मा, दलजीत धीमान, परमजीत सिंह, घनशाम कुमार, तनिश शर्मा, बबलू सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here