प्राइमरी से मास्टर कैडर की पदोन्नति तुरंत की जाएः जीटीयू पंजाब

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का नारा देकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा विभाग में प्राइमरी से मास्टर कैडर की पदोन्नति करने में असफल साबित हुई है। इस कारण सैकड़ों शिक्षक बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं,इन विचारों का प्रगटावा गवर्नमेंट टीचरज़ यूनियन पंजाब ज़िला होशियारपुर के जिला प्रधान प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा व ज़िला महासचिव जसवीर तलवाड़ा ने यूनियन की एक अहम मीटिंग में किया । उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से शिक्षा विभाग में प्राइमरी से मास्टर कैडर की कोई पदोन्नति नहीं की जा रही है, जबकि 2018 में भी प्राइमरी से मास्टर कैडर में मामूली पदोन्नति ही की गई थी, जिसके कारण पंजाब के सैकड़ों प्राइमरी शिक्षक बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि पंजाब में मास्टर कैडर के हजारों पद खाली हैं।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा ने रोष प्रगट करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग इन पदोन्नतियों को समय पर लागू न करके प्राइमरी के इन अध्यापकों के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। जिसे गवर्नमेंट टीचरज़ यूनियन पंजाब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इन प्राइमरी अध्यापकों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए और ये सभी पदोन्नतियां जल्द से जल्द की जानी चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार, लेक्चरर अमर सिंह, विकास शर्मा, प्रितपाल सिंह चौटाला, संजीव धूत, प्रिंस गढ़दीवाला, लेक्चरर उपिंदर सिंह, लेक्चरर हरविंदर सिंह,नरेश कुमार मिड्ढा, चमन लाल, शाम सुंदर कपूर, अमरजीत सिंह, परस राम, बलविंदर सिंह,राजेश कुमार अरोड़ा, उमेश कुमार, सरबजीत सिंह, नरिंदर मंगल, सचिन कुमार, राज कुमार, संदीप कुमार, प्रभजोत सिंह, वरिंदर विक्की, रणवीर सिंह, सतविंदर सिंह, परमजीत सिंह, लेक्चरर पवन कुमार गोयल, अश्वनी कुमार, नरिंदर सिंह, प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह, मा. अशोक कुमार, जसविंदर बुल्लोवाल , गुरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सहोता, पवनदीप चौधरी, तिलक राज, सरबजीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here