स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी और प्राईवेट मैडीकल संस्थानों को विदेशी मैडीकल ग्रैजुएट को इंटरनशिप अलाट करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा विदेशी मैडीकल ग्रैजुएट (एफ.एम.जीज़) को बढिया भविष्य के लिए वचनबद्धता प्रकट करते हुए पंजाब के मैडीकल शिक्षा और खोज एंव स्वास्थ्य परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने राज्य की सभी सरकारी और प्राईवेट मैडीकल संस्थानों को विद्यार्थियों को इंटरनशिप अलाट शुरू करने के निर्देश दिए है।

Advertisements

डा. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार एफएमजीज़ को पेश आने वाले मुद्दों को हल करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासकीय मुद्दों के हल के लिए इंटरनशिप अलाट करने सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया को उचित बनाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एफएमजीज़ के लिए अधिक से अधिक उपलब्ध इंटरनशिप स्लाट यकीनी करवाने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ भर की मैडीकल संस्थानों के साथ तालमेल किया जा रहा है ताकि सभी योग्य ग्रैजुएट विद्यार्थी तुरंत अपनी इंटरनशिप शुरू कर सकें।
सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और नैशनल मैडीकल कमीशन ( एन.एम.सी.) के दिशा- निर्देशों को लागू करने के लिए वचनबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here