धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गोविंद गोधाम गोशाला आदमवाल रोड में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों ने छबील पीकर गर्मी से राहत महसूस की। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक हैं तथा यह हमें मानवता की सेवा का संदेश देते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी का महत्व हमारे शास्त्रों में सबसे ऊपर दिया गया है तथा यह दिन भगवान की कृपा पाने एवं मानवता की सेवा का दिन है। इस मौके पर हरीश शर्मा, परवीन मनकोटिया, राम यादव, बावा सैनी, कृष्ण देव महिंद्रू, पंडित प्रियव्रत, सुमन शर्मा, रजनी गोस्वामी, दलजीत सैनी, मनीशा शर्मा, रानो देवी, मयंक, विवान, राम व शिवा आदि ने छबील पीलाने की सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here