इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह ने हरियाना थाने का कार्यभार संभाल

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः गुरजीत सोनू। इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह ने हरियाना थाने का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हरियाना थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की कि इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाज को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इन असामाजिक तत्वों से समाज को सुरक्षित रखा जा सके। थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे चलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here