हिमाचल के जंगलों में भड़की आग, रोकी गई ट्रेनें

हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश में जंगल में आग लगने से कई जानवरों की जान चले जाने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। शिमला, मंडी, बिलासपुर और सोलन जिले में चिड़ के जंगलों में लगातार आग लग रही हैं। वन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा हैं। सोलन और शिमला में जंगल की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है जिस कारण कालका-शिमला रेललाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के एडिशनल प्रिसिंपल चीफ कन्जर्वेटर पीके राणा ने बताया कि गर्मी के सीजन से पहले विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए 900 मीटिंग की थी। कई इलाकों में लोग भी मदद के लिए आ रहे हैं।

Advertisements

मुख्य सचिव ने भी आपदा प्रबंधन और अलग अलग विभागों से मीटिंग की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में ड्राई स्पेल के चलते भी आग ज्यादा भड़क रही है। हालांकि, वन विभाग के पास आग बुझाने के लिए संसाधन नहीं है। जानकारी मुताबक शिमला के आसपास पिछले तीन दिन से जंगल में आग लगी हैं। शिमला के तारा देवी स्टेशन पर ट्रेन रोकने से यात्रियों को काफी मुश्किल हो रही हैं। शिमला रेलवे स्टेशन पर भी कालका जाने वाली ट्रेनों को रोका गया। आग को बुझाने के लिए कर्मचारी जुटे रहे, लेकिन कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here