केंद्रीय योजनाओं के कार्यों को गंभीरता से तय समय में किया जाए पूरा: सोम प्रकाश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि केंद्र योजनाओं के अंतर्गत जिले में किए जा रहे विकास कार्यों को तय समय में किया जाए। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एम.पी. लैड फंड व प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर, एस.डी.एम. प्रीतइंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने एम.पी. लैड स्कीम व प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि शुरु  किए गए कार्य जल्द मुकम्मल किए जाएं और विकास कार्य पूरा होने पर उनके उपयोगिता सर्टिफिकेट भेेजे जाएं। अलग-अलग योजनाओं का जायजा लेते हुए कहा कि शुरु  किए गए विकाय कार्य जल्दी संपन्न किए जाएं व जो कार्य अभी शुरु  नहीं हुए, उनकी भी जल्द शुरु आत की जाए, ताकि लोगों को योजनाओं का समय पर लाभ दिया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने केंद्रीय राज्य मंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में एम.पी लैड फंड व प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत शुरु  किए गए विकास कार्य जल्द मुकम्मल करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को जिले में सुचारु  ढंग से लागू करने के लिए पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है और इन योजनाओं का संबंधित विभागों से लगातार रिव्यू भी किया जा रहा है। उन्होंने विभागों को शुरु  किए गए विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरे करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here