मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का काम प्रग्रति पर, 450 करोड़ खर्च का अनुमान

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर से दो किलोमीटर दूर मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का काम प्रग्रति पर है। ग्वालचक शिंगारु के नजदीक दसूहा के कांट्रैक्टर कण्व रल्हन के निर्देश अनुसार पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं इसके पास मिट्टी डालकर पुराने ट्रैक को ऊंचा उठाने की प्रक्रिया जारी है। कण्व रल्हन ने बताया कि वह ‘झील दा खूह’ से तलवाड़ा तक कुल 27 पुल बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुकेरियां से तलवाड़ा तक सारा रेलवे ट्रैक पौंग बांध निर्माण के समय के ट्रैक पर ही बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फर्क सिर्फ इतना है कि पहले यह लाइन जमीन से कुछ ही ऊंची थी परंतु अब यह जमीन से बीस फीट ऊंची होगी।

Advertisements

कण्व ने बताया कि पूरे ट्रैक में कहीं भी फाटक नहीं होगा बल्कि हर जगह जहां भी सडक़ होगी वह पुल के नीचे से ही गुजरेगी इससे न तो लोगों को फाटक पर ठहरना पड़ेगा और न ही फाटक पर कर्मचारियों को रखने की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे और लगभग तीन साल से पहले ही यह लाइन बन कर तैयार हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here